view all

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बने कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 'पहले' यात्री

एयरपोर्ट का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है. केरल सरकार बीजेपी अध्यक्ष की इस यात्रा के विरोध में थी लेकिन दिल्ली से दखल के बाद संभव हो गया

FP Staff

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नए कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुजरने वाले पहले यात्री बन गए हैं. यह एयरपोर्ट पब्लिक के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष ने अनौपचारिक रुप से इस एयरपोर्ट से यात्रा की. हालांकि, केरल सरकार कन्नूर एयरपोर्ट पर शाह की लैंडिंग के पक्ष में नहीं थी, लेकिन दिल्ली के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के हस्तक्षेप के बाद उन्हें झुकना पड़ा.

इस एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख अभी तक तय नहीं है. अमित शाह शनिवार सुबह जब यहां पहुंचे तो बीजेपी के राज्य शीर्ष नेताओं ने उनका उत्साहपूर्व स्वागत किया. कन्नूर पहुंचकर शाह ने बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. अमित शाह दिल्ली लौटने से पहले केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और वर्कला भी जाएंगे.


वामपंथी सरकार पर जमकर हमला बोला:

कन्नूर पहुंचने के बाद शाह ने केरल की वामपंथी सरकार पर जमकर हमला बोला. साबरीमाला मुद्दे पर राज्य सरकार प्रदर्शनों को ताकत के बल पर दबाने का आरोप लगाया. बीजेपी अध्यक्ष ने कन्नूर में बीजेपी दफ्तर का उद्घाटन किया.

इसके बाद शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं के प्रदर्शन को चुनौती देने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने आरएसएस और संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश भर में सभी वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 2000 से ज्यादा श्रद्धालुओं की गिरफ्तारी की आलोचना की.

शाह ने 'स्वामी शरणम अयप्पा' के मंत्र से अपने संबोधन की शुरुआत की. फिर उन्होंने कहा कि अगर विरोध प्रदर्शनों को दबाया जाना जारी रहा तो मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को भारी कीमत चुकानी होगी. विजयन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का विरोध प्रदर्शन को दबाना आग से खेलने के समान है.

उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के क्रियान्वयन के नाम पर मुख्यमंत्री को बर्बरता बंद करनी चाहिए. यहां तक कि प्रदेश में महिलाएं भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वामपंथी सरकार सबरीमाला मंदिर को 'बर्बाद' करने की कोशिश कर रही है और उनकी पार्टी माकपा के नेतृत्व वाली सरकार को हिंदू धर्म को दांव पर नहीं लगाने देगी.