view all

मनोज तिवारी बने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, बिहार में नित्यानंद राय को कमान

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नित्यानंद राय को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी है

Amitesh

बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर संगठन कुछ प्रमुख बदलाव किए. बिहार के उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. सांसद, जानेमाने भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी को दिल्ली प्रदेश की कमान सौंपी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लंबे वक्त से चली आ रही अटकलों को विराम देते हुए इन दोनों की नियुक्ति कर दी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी पहली बार बीजेपी के टिकट पर सांसद बने हैं. इसके पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. पार्टी की कोशिश है कि दिल्ली में उनकी लोकप्रियता का फायदा मिले. बीजेपी की नजर खासतौर से पूर्वांचल वोटरों की दिल्ली में भारी तादाद पर है.


पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के वोटरों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था जिससे बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था. पार्टी की रणनीति है कि मनोज तिवारी की लोकप्रियता का फायदा उठाकर इस समुदाय को अपने पाले में लाया जाए.

बिहार में राय बने पसंद

नित्यानंद राय बिहार के हाजीपुर से लगातार 2000 से विधायक रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उजियारपुर से लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल की थी. फर्स्टपोस्ट हिंदी से बातचीत में बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे ठीक तरह से निभाएंगे. राय ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. इसके खिलाफ हम लड़ाई छेड़ेंगे और लोकसभा चुनाव में सभी 40 की 40 सीटों पर नीतीश-लालू के गठबंधन को पटखनी देंगे.

नित्यानंद राय को बिहार बीजेपी की कमान सौंपने के पीछे बीजेपी की रणनीति युवा वोटरों को साथ लेने की है. पार्टी के भीतर विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही इस बात को लेकर आवाज उठ रही थी कि पिछड़े तबके ने पार्टी का साथ नहीं दिया. इसके बाद पिछड़े समुदाय से आने वाले एक प्रभावशाली नेता की तलाश थी. अमित शाह की रणनीति राय को लालू-नीतीश के पिछड़े गठबंधन की काट के तौर पर खड़ा करने की हो सकती है.