view all

अमरनाथ हमले के विरोध का मतलब कश्मीरियत जिंदा है: महबूबा

महबूबा मुफ्ती की यह प्रतिक्रिया अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद आई है

Bhasha

कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि अमरनाथ आतंकवादी हमले को लेकर घाटी के लोगों ने जो विरोध जताया है, वह साबित करता है कि कोई भी कश्मीरियत की हत्या नहीं कर सकता.

महबूबा ने कहा, ‘अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमला हमारे भाईचारे और कश्मीरियत पर हमला है. इसकी कश्मीर में हर क्षेत्र के लोगों ने एक स्वर से निंदा की है.’


उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हर किसी ने हमले की निंदा की और इसका विरोध किया उससे साबित होता है कि ‘चाहे कोई कितना भी प्रयास करे, कश्मीरियत की हत्या नहीं कर सकता.’ महबूबा ने कहा कि निर्दोष श्रद्धालुओं की हत्या के बारे में बताने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं जो अपनी धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के लिए आए थे.

महबूबा ने कहा कि हमले का उद्देश्य देश में सांप्रदायिक दंगे को भड़काना और लोगों को एक-दूसरे से लड़ाना था. उन्होंने कहा, ‘धैर्य के लिए हम देश के लोगों को सैल्यूट करते हैं.’ सोमवार शाम को हुए हमले में सात अमरनाथ यात्री मारे गए और 21 जख्मी हो गए थे.