view all

गुजरात: रोते हुए अल्पेश बोले- पलायन के लिए ठाकोर सेना जिम्मेदार नहीं, मुझे मारना है तो मार दो

उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि लोगों के साथ बुरा वर्ताव हुआ और मैं इस बात से दुखी हूं

FP Staff

कांग्रेस विधायक और एआईसीसी के सचिव अल्पेश ठाकोर ने गुजरात में मॉब लिंचिंग के डर से पलायन करने वाले लोगों के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कई दिनों से शांति की अपील कर रहा हूं. ठाकोर सेना इस वाकये के लिए जिम्मेदार नहीं है और कोई गुजरात को छोड़कर नहीं जा रहा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि लोगों के साथ बुरा वर्ताव हुआ और मैं इस बात से दुखी हूं. अगर गुजरात को बदनाम करने की कोशिश होगी तो मैं सामने आऊंगा और बिहार जाऊंगा क्योंकि मेरे राहुल भईया को मुझ पर भरोसा है.'


ठाकोर ने कहा, 'लोग पूजा पर जाने के लिए गुजरात छोड़ रहे हैं और जल्द वापस आएंगे. बीजेपी इस मामले को तूल देकर नफरत फैला रही है. मैं सबसे कह रहा हूं कि जो लोग यहां से छोड़ कर गए हैं वो दूसरे प्रांत के नहीं हैं, वह हमारे हैं.'

हालही में अल्पेश ठाकोर ने इस हिंसा पर कहा था कि 72 घंटों के अंदर उनके समुदाय के सदस्यों के ऊपर से मामला वापस ले लिया जाए. अल्पेश ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया था कि वह केवल शांति चाहते हैं. इस तरह के हमलों के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि उनके कुछ सदस्य इस तरह के विरोध में शामिल हों लेकिन उन्होंने इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया है.