view all

बजट सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई

सरकार ने भी आज शाम एक बैठक बुलाई है जिसमें प्रधानमंत्री और विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे

Bhasha

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज यानी रविवार को सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाई है. संसद के बजट सत्र के पूर्व संध्या पर यह सर्वदलीय बैठक शाम साढ़े 7 बजे बुलाई गई है.

बजट सत्र में तीन तलाक, पिछड़े वर्गों के लिए आयोग समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की संभावना है. इसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सदन में टकराव होने की आशंका है.


सरकार ने भी रविवार को ऐसी ही एक बैठक बुलाई है जहां प्रधानमंत्री और शीर्ष विपक्षी नेता उन मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं जो बजट सत्र के दौरान सदन में उठाए जा सकते हैं.

बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान सरकार 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी जिसके बाद 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.

लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संसद में अपने पहले ऐसे अभिभाषण में कोविंद लोगों खासकर पिछड़े और कमजोर तबकों के विकास और सशक्तिकरण पर सरकार द्वारा बल दिए जाने को रेखांकित कर सकते हैं.

9 फरवरी के बाद मध्यावधि अवकाश के बाद 5 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा सत्र प्रारंभ होगा जो 6 अप्रैल तक चलेगा.