view all

जानिए अखिलेश यादव ने क्यों कहा, 'नेताजी जिंदाबाद'

मुलायम ने कहा कि मैं अखिलेश के फैसले से खुश नहीं हूं लेकिन वो मेरा बेटा है इसलिए आशीर्वाद साथ है

FP Staff

मुलायम सिंह यादव द्वारा नई पार्टी या नया मोर्चा बनाने से इनकार करने से अखिलेश यादव को निश्चित रूप से राहत मिली है.

अखिलेश यादव ने इससे पहले एसपी के प्रांतीय सम्मेलन में यह कहा था कि मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद उनके साथ बना रहेगा. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह यादव ने भी कहा कि मैं अखिलेश के फैसले से खुश नहीं हूं. लेकिन वो मेरा बेटा है इसलिए आशीर्वाद साथ है.


मुलायम सिंह यादव के ऐसा कहने के बाद अखिलेश ने ट्वीट किया और लिखा, 'नेताजी जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी  जिंदाबाद.'

उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए सोमवार का दिन काफी अहम माना जा रहा था. ऐसा कहा जा रहा था कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लखनऊ में नए मोर्चे या नई पार्टी को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसी कड़ी में एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट में सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी.

लेकिन मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई पार्टी के गठन को लेकर लगाए जा रहे है कयासों पर मुलायम सिंह यादव ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी मैं कोई नई पार्टी नहीं बना रहा हूं. अपने बेटे अखिलेश यादव से नाखुश मुलायम ने कहा, मैं अखिलेश के फैसले से खुश नहीं हूं. लेकिन वो मेरा बेटा है इसलिए आशीर्वाद साथ है. अखिलेश बताएं आस्तीन का सांप कौन है.