view all

अखिलेश यादव ने कहा अहंकारी और विनाशकारी है ये बजट

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को हताशा के साथ ही इस बजट ने कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है

FP Staff

आम बजट को विपक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया है. लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने इसका विरोध किया है. इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे अहंकारी और विनाशकारी बजट बताया है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने इस बजट से साबित कर दिया कि वह सिर्फ अमीरों की हिमायती है. केंद्रीय बजट पर अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट से गरीब, किसान, मजदूर को निराशा मिली है.


उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को हताशा के साथ ही इस बजट ने कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है. अब जनता जवाब देगी.

जुमलेबाजी और नफरत की राजनीति के कारण हारी है बीजेपी 

वहीं उन्होंने उपचुनावों पर भी प्रतिक्रिया दी. एसपी अध्यक्ष ने कहा कि जनता के साथ धोखा और जुमलेबाजी का यही परिणाम होता है. बीजेपी नफरत से भरी काढ की हांडी को बार-बार नहीं चढ़ा पाएगी.

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को संसद में 2018-19 के लिए आम बजट पेश किया. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है.

यह दुनिया में 7वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. साथ ही, उन्होंने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नई घोषणा की है. जेटली ने कहा है कि इस बजट में हम राज्यों के साथ मिलकर एजुकेशन क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.

हालांकि केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है. सरकार के इस कदम से नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका लगा है.