view all

वाजपेयी के निधन पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट- एक प्रेरणा जो सदा जीवित रहेगी

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, एक महान जीवन का अंत. लेकिन एक प्रेरणा जो सदा जीवित रहेगी

FP Staff

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार शाम 5.05 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष और देश की जनता में शोक की लहर है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोक प्रकट किया.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'एक महान जीवन का अंत. लेकिन एक प्रेरणा जो सदा जीवित रहेगी. अटल जी को हमारी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!' इससे पहले अखिलेश यादव ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी.


देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद 94 साल की उम्र में निधन हो गया. अटल बिहारी वाजपेयी ने एम्‍स दिल्‍ली में आखिरी सांस ली. बीते 11 जून से अटल बिहारी को यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है.'