view all

नोटों पर छपे आजादी के महानायकों की तस्वीर: अखिलेश यादव

सरदार पटेल की 142वीं जयंती पर अखिलेश ने कहा, 'नोटों की कोई सीरीज बन जाए, जिस पर आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले महान लोगों की तस्वीर छपी हो'

Bhasha

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करेंसी नोटों की नई श्रंखला बनाकर उस पर आजादी के महानायकों की तस्वीर छापने की सलाह दी है.

अखिलेश मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. उन्होंने कहा, 'नोटों की कोई सीरीज बन जाए, जिस पर आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले महान लोगों की तस्वीर छपी हो.’


उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व छोटा नहीं है. जब पटेल को याद करते हैं तो भारत का नक्शा याद आ जाता है. सरदार पटेल महात्मा गांधी के साथ खड़े दिखते हैं.

एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश को एक करने में सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनको ऐसे ही सरदार नहीं कहा जाता है. उस समय लाखों-करोड़ों लोगों का उन पर भरोसा था.