view all

आरोपों पर अखिलेश का जवाबी हमला, 'श्वेत पत्र के बहाने संकल्प पत्र भूले योगी'

अखिलेश के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने एसपी सरकार पर निशाना तो साधा पर जो संकल्प पत्र उन्होंने जारी किया था वो खुद भूल गए हैं

FP Staff

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर पिछली सरकारों के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया था. वह 2003 से 2017 तक के लिए पिछली सरकारों का लेखा-जोखा पेश कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि पिछली सरकारों की नीयत ठीक नहीं थी. इस दौरान उन्होंने खास तौर से पिछली अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एसपी सरकार के समय बड़े 'कारनामे' हुए हैं.


अखिलेश का योगी पर तंज

इन बातों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. योगी सरकार पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा, 'भूल चुके जो अपना 'संकल्प पत्र', 'श्वेत पत्र' उनका बहाना है.'

अखिलेश के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने एसपी सरकार पर निशाना तो साधा पर जो संकल्प पत्र उन्होंने जारी किया था वो खुद भूल गए हैं. अखिलेश यादव चुनाव में हार के बाद खुद अपनी राजनीतिक जमीन दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपनी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर अपने कामकाज के बारे में बताएंगे.