view all

EVM को दुरुस्त करने की प्रक्रिया पर अखिलेश ने उठाए सवाल

सीपीएम को छोड़कर अन्य सभी दलों की राय थी कि भविष्य में चुनाव बैलट पेपर से होने चाहिए

FP Staff

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल का मुद्दा पुन: उठाते हुए गोरखपुर में ईवीएम के रखरखाव को लेकर सवाल उठाए हैं. गोरखपुर में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है.

अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में प्रशासन के व्यस्त कार्यक्रम के बीच ईवीएम के रखरखाव और उसे दुरूस्त करने का कार्य चल रहा है .


गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग कर रहे अखिलेश ने कहा, 'आप मशीन (ईवीएम) में क्या ठीक कर रहे हैं. सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

इसी महीने एसपी ने यूपीए, सीपीएम, सीपीआई, अपना दल (कृष्णा पटेल गुट), पीस पार्टी, आप, आरएलडी और आरडेजी के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम मुद्दे पर चर्चा की थी. सीपीएम को छोड़कर अन्य सभी दलों की राय थी कि भविष्य में चुनाव बैलट पेपर से होने चाहिए.