view all

असदुद्दीन ओवैसी का आरएसएस प्रमुख से सवाल- कुत्ता कौन है और शेर कौन?

आरएसएस प्रमुख के बयान पर ओवैसी का पलटवार. कहा आरएसएस संविधान की भाषा समझती ही नहीं है

FP Staff

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा है कि- 'कुत्ता कौन है और शेर कौन है?' ओवैसी ने ये सवाल आरएसएस प्रमुख के उस बयान पर पूछा जिसमें मोहन भागवत ने कहा था कि अगर शेर अकेला होगा तो जंगली कुत्ते उसे खत्म कर देंगे. आरएसएस प्रमुख के इस बयान पर ओवैसी ने कहा, 'कुत्ता कौन है और शेर कौन है? संविधान ने सभी को इंसान माना है और उनके साथ कुत्ते या शेर जैसा व्यवहार नहीं किया जाता है. आरएसएस के साथ दिक्कत ये है कि वो भारतीय संविधान में विश्वास नहीं करते हैं.'


इसके साथ ही ओवैसी ने कहा- 'उनके (आरएसएस) विचार अजीब हैं, जो दूसरों को कुत्ता कहकर और खुद को शेर जैसा बताकर लोगों को नीचा दिखाते हैं. आरएसएस की ये भाषा पिछले 90 वर्षों से है और इसे सुनकर मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ. भारत के लोग इस तरह की भद्दी भाषा को स्वीकार नहीं करेंगे.'