view all

'चप्पलवीर' रवींद्र गायकवाड़ फिर से 'उड़ेंगे', एयर इंडिया ने हटाया बैन

शिवसेना सांसद ने नागरिक उड्डन मंत्री को चिट्ठी लिखकर माफी मांगा जिसका बाद एयरलाइन ने उनपर लगा प्रतिबंध हटाया

FP Staff

एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से लिखी गई चिट्ठी के बाद कंपनी ने प्रतिबंध हटाया.

गायकवाड़ पर अन्य प्राइवेट एयरलाइंस ने भी यात्रा पर प्रतिबंध लग दिया था. इस फैसले के बाद सभी सभी प्राइवेट एयरलाइंस ने भी गायकवाड़ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है.

पिछले शुक्रवार को गायकवाड़ ने एयर इंडिया से यात्रा करने के लिए टिकट बुक करवाई थी जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. इसके बाद गायकवाड़ स्पाइस जेट में भी टिकट बुक करवाने का प्रयास कर चुके हैं.

शिवसेना सांसद ने गुरुवार को संसद में भी अपने रवैये पर माफी मांगी थी. जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया को लगा प्रतिबंध हटाने के लिए चिट्ठी लिखी थी.

इस पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने खुशी जताई है. अरविंद ने कहा ‘जिस घटना का अंत अच्छा हुआ तो सब अच्छा. प्यार से नहीं हुआ तो थोड़ा संघर्ष करना पड़ा’

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ से एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप था. जिसके बाद एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ की टिकट रद्द कर दी थी. गायकवाड़ पर संसद में भी चर्चा हो चुकी है. हालांकि शिवसेना सांसद को राहत देते हुए एयर इंडिया ने सांसद को हवाई यात्रा की अनुमति दे दी है.