view all

अन्नाद्रमुक ने राजीव गांधी के मुद्दे पर द्रमुक से मांगा सहयोग

अन्नाद्रमुक ने अभियुक्त ए जी पेरारिवलन की पैरोल याचिका का मुद्दा विधानसभा में उठाने के लिए द्रमुक से सहयोग मांगा है

Bhasha

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के सहयोगी दलों ने राजीव गांधी हत्या मामले में द्रमुक से सहयोग मांगा है. अन्नाद्रमुक ने अभियुक्त ए जी पेरारिवलन की पैरोल याचिका का मुद्दा विधानसभा में उठाने के लिए द्रमुक से सहयोग मांगा है.

सदन में उद्योग विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान तीन सदस्य नेता प्रतिपक्ष एम के स्टालिन के पास गए और उनसे कुछ कहते दिखे. ये तीनों सदस्य अन्ना द्रमुक की दो पत्तियां चुनाव चिह्न पर विजयी हुए हैं.


तीन सदस्यों में से एक थनीयरसु ने बाद में सदन से बाहर बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभाध्यक्ष पी धनपाल के कार्यालय को एक विशेष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सौंपा है ताकि पेरारिवलन को पैरोल के लिए सरकार से अनुरोध किया जा सके.

उन्होंने कहा, 'हमने द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष से अनुरोध किया कि जब यह प्रस्ताव चर्चा के लिए आए, उस समय वे इसका समर्थन करें.' प्रस्ताव की एक प्रति स्टालिन को सौंप दी गई है.