view all

जयललिता की मौत के सदमे में मरे लोगों को 3 लाख का मुआवजा

जयललिता की अचानक हुई मौत की खबर पाकर सदमे में कुल 597 लोगों की मौतें हुई हैं

FP Staff

तमिलनाडु की दिवंगत नेता जयललिता की मौत की खबर पाकर सदमे में चल बसे लोगों के परिवार को तीन-तीन लाख का मुआवजा दिया जाएगा. तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके ने इस मुआवजे की घोषणा की है.

एआईएडीएमके के मुताबिक जयललिता की अचानक हुई मौत की खबर पाकर सदमे में कुल 597 लोगों की मौतें हुई हैं. इन लोगों के परिवार वालों को अब 3 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.


हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती कि जयललिता की मौत की खबर के सदमें में आकर कितने लोगों की मौत हुई है. लेकिन एआईएडीमके के मुताबिक ऐसे 597 लोगों की पहचान की गई है. जिनके परिवारों को अब मुआवजा मिलेगा.

उधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम दिल्ली में हैं. वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करके दिवंगत नेता जयललिता को भारत रत्न दिए जाने की मांग रखने वाले हैं.

एक दूसरे राजनीतिक घटनाक्रम में एआईएडीएमके से निकाल गई राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत को संदिग्ध मानते हुए सीबीआई जांच करने की अपील वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है.

संबंधित खबर : जयललिता को भारत रत्न देने की मांग, मोदी से मिलेंगे पन्नीरसेल्वम