view all

चुनाव आयोग रिश्वत मामला: अदालत 25 जुलाई को करेगी चार्जशीट पर विचार

चार्जशीट में आरोप लगाया है कि दिनाकरन और चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी को ‘दो पत्ती’ चुनाव चिह्न दिलाने के लिए साजिश रची थी

Bhasha

एक विशेष अदालत ने उस बिचौलिये के खिलाफ पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर विचार करने का फैसला किया है, जिसे अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े के नेता टीटीवी दिनाकरन की संलिप्तता वाले चुनाव आयोग रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया था.

विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी ने आरोप पत्र के साथ दाखिल दस्तावेजों की पूर्णता की जांच करने के लिए मामले को 25 जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया.


अदालत ने कथित बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत की अवधि भी उस दिन तक के लिए बढ़ा दी. उसके खिलाफ पुलिस ने 14 जुलाई को आरोपपत्र दाखिल किया था. एक पेशी वारंट के बाद सोमवार को उसे जेल से अदालत लाया गया.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अपने 700 पन्नों के चार्जशीट में आरोप लगाया है कि दिनाकरन और चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी को ‘दो पत्ती’ चुनाव चिह्न दिलाने के लिए साजिश रची थी. इन दोनों को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.