view all

AIADMK ने चुनाव लड़ने वालों से क्यों मांग रहा है 25,000 रुपए की फीस

AIADMK ने तमिलनाडु की 39 और पुदुच्चेरी की एक लोकसभा सीटे के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 4 फरवरी से 10 फरवरी के बीच रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

FP Staff

AIADMK ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. इसके साथ पार्टी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 25,000 रुपए एप्लीकेशन फीस भी निर्धारित की है.

AIADMK ने तमिलनाडु की 39 और पुदुच्चेरी की एक लोकसभा सीटे के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 4 फरवरी से 10 फरवरी के बीच रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.


2014 लोकसभा चुनाव में AIADMK ने 39 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी नए नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. दिसंबर 2016 में जयललिता के निधन के बाद पार्टी की कमान AIADMK कोर्डिनेटर पन्नीरसेल्वम और जॉइंट कोर्डिनेटर पलानीस्वामी के पास है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इससे पहले पंजाब कांग्रेस ने भी इच्छुक उम्मीदवारों से एप्लीकेशन फीस रखी थी. पंजाब कांग्रेस ने इच्छुक उम्मीदवारों से 25 हजार रुपए एप्कीलेशन फीस निर्धारित की थी. आरक्षित सीटों के लिए 20 हजीर रुपए तय किया है. ऐसा पहली बार जब पंजाब कांग्रेस की तरफ से इस प्रकार का फैसला लिया गया है. पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं. इसके बाद AIADMK ने भी यही फैसला किया है.