view all

बर्थडे पर वाघेला कांग्रेस को दे सकते हैं बड़ा झटका

राष्ट्रपति चुनाव में 11 कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने के बाद पार्टी हाईकमान ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं.

FP Staff

गुजरात कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चलने की खबरें आ रही हैं. राष्ट्रपति चुनाव में 11 कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने के बाद पार्टी हाईकमान ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को शंकर सिंह वाघेला के 77वें जन्मदिन पर आयोजित रैली में कांग्रेस विधायकों ने नहीं शामिल होने के लिए कहा है.

शंकर सिंह वाघेला शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर गांधीनगर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, वाघेला कांग्रेस छोड़ सकते हैं, हालांकि गुजरात कांग्रेस ने पहले ही अपने विधायकों को फरमान जारी किया हुआ है कि वो वाघेला के जन्मदिन के कार्यक्रम का हिस्सा न बने. पिछले लंबे वक्त से शंकर सिंह वाघेला को लेकर ये अटकलें चल रही हैं कि वो कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. या फिर अपना एक नया दल बना सकते हैं.


असर डाल सकता है शंकर सिंह का विद्रोह

शंकर सिंह का विद्रोह राज्य में बड़े पैमाने पर प्रभाव डाल सकता है. यहां तक कि राज्यसभा सीट पर भी असर पड़ सकता है, जबकि इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल राज्यसभा में हैं. दूसरा राज्य में होने वाले विधानसभा की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ सकता है.

राज्यसभा में होने वाले हैं चुनाव

बता दें कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए अगले महीने चुनाव होने हैं. बीजेपी आसानी से तीन सीट जीत जाएगी, जबकि चौथी पर लंबे समय से अहमद पटेल विराजमान हैं. 11 विधायकों की वहां भी क्रॉस वोटिंग पटेल को मुश्किलों में डाल सकती है.

कांग्रेस विधायकों को बुलाया है

शंकर सिंह ने इस कार्यक्रम में सिर्फ विपक्ष के विधायकों को बुलाया है. इसमें कांग्रेस, एनसीपी और जेडीयू के विधायक शामिल हैं. इसमें संगठन के लोगों को नहीं बुलाया गया है. इसे देखते हुए कुछ लोग यह तर्क लगा रहे हैं कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे, बल्कि नेता विपक्ष का पोस्ट छोड़ देंगे. इससे वह पार्टी में बार्गेन कर सकते हैं.

(साभार न्यूज 18)