view all

शिवराज को नहीं मिली बंगाल में रैली करने की इजाजत, पूछा- ममता जी किससे डर रही हैं?

इससे पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य में सभा करने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके कारण बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप देखने को मिला था

FP Staff

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं को रैली आयोजित करने के लिए अनुमति नहीं मिलने का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. योगी आदित्यनाथ और शाहनवाज हुसैन के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मुर्शिदाबाद के बेरहामपुर में रैली करने की इजाजत नहीं मिली है.

इस मामले पर शिवराज ने कहा है कि संविधान से सभी राजनीतिक पार्टियों को जनता के बीच अपनी बात रखने की अनुमति प्राप्त है. ममता जी किससे डर रही हैं? मेरी कल (बुधवार को) बेहरामपुर में रैली है. मुझे जानकारी मिली है कि मेरे चॉपर को वहां लैंड करने और रैली करने की इजाजत नहीं मिली है.

इससे पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य में सभा करने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके कारण बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप देखने को मिला था.

वहीं मुर्शिदाबाद में रैली आयोजित करने के लिए राज्य प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रदेश में कानून का शासन नहीं रह गया है, साथ ही जोर दिया कि वह मुर्शिदाबाद जाएंगे. हुसैन ने कहा, 'ममता बनर्जी की सरकार ने मुर्शिदाबाद में मेरी सभा को इजाजत न देकर मुझे रोकने की कोशिश की है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं और न ही रुकने वाला हूं.'

उन्होंने कहा कि बीजेपी दमनकारी ममता सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी. पहले योगी आदित्यनाथ की सभा को रोकने की कोशिश हुई, फिर मेरी सभा रोकने का प्रयास हुआ है. उन्होंने पूछा कि 'पश्चिम बंगाल में कैसा जंगल राज चाहती हैं ममता बनर्जी.'