view all

बैजल से मिलने के बाद बोले केजरीवाल- निगम के सीलिंग अभियान पर लगेगी रोक

केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार और वह कारोबारियों को राहत देने के लिए सीलिंग अभियान का समाधान निकालेंगे

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा सीलिंग अभियान पर बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और कहा कि उपराज्यपाल ने मुद्दे के तुरंत समाधान का आश्वासन दिया है.

बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि निगम के नियमों के कथित उल्लंधन के लिए संपत्तियों के खिलाफ नगर निगमों के सीलिंग अभियान को तुरंत रोकने की जरूरत है.


बाद में, उपराज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा ‘न्यायिक निर्णय और कानून को ध्यान में रखते हुए हर संभावना को खंगाला जा रहा है. कुछ समाधान जल्द निकलेगा.’

केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार और वह कारोबारियों को राहत देने के लिए सीलिंग अभियान का समाधान निकालेंगे.

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उपराज्यपाल के साथ मुलाकात के दौरान मैंने उन्हें बताया कि सीलिंग के कारण कारोबारी बेहद मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कारोबारियों को राहत देने के लिए हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.’