view all

भीमा कोरेगांव: नजरबंदी खत्म होने के बाद वरवर राव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरवर राव अब तक इस मामले में हैदराबाद स्थित उनके घर पर ही नजरबंद थे

FP Staff

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में नजरबंद सामाजिक कार्यकर्ता वरवर राव को महाराष्ट्र पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. वरवर राव अब तक इस मामले में हैदराबाद स्थित उनके घर पर ही नजरबंद थे. शनिवार को उनकी नजरबंदी खत्म होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

वरवर राव की गिरफ्तारी पुणे पुलिस ने की है. उनकी गिरफ्तारी पर पुणे पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि उनकी नजरबंदी खत्म होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उनका कहना है, 'वरवरा राव को हैदराबाद हाई कोर्ट द्वारा दी गई नजरबंदी की वृद्धि आज (शनिवार को) समाप्त हो गई है और इसके अलावा, अदालत में उनकी दूसरी याचिका पहले ही हैदराबाद कोर्ट ने रद्द कर दी है.' इसी के चलते उन्हें पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अब उन्हें पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा.