view all

राष्ट्रपति चुनाव के लिए एकता दिखाए विपक्ष: सिंधवी

सभी विपक्षी दलों और समान विचार वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और इस बारे में सामूहिक निर्णय करना चाहिए

Bhasha

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर विपक्षी और समान विचार वाले दलों से इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की.

शनिवार को जालंधर में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘विपक्ष के अलग-अलग रंग हैं. सभी विपक्षी दलों और समान विचार वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और इस बारे में सामूहिक निर्णय करना चाहिए.’


उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस दिशा में प्रयास कर रही हैं. बहुत जल्दी ही इस पद के लिए एक नाम आप सबके सामने होगा. सिंघवी ने हालांकि यह बताने से इनकार किया कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर किन-किन नामों पर चर्चा चल रही है. और विपक्ष का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कांग्रेस से होगा या किसी और दल से.

अभिषेक मनु सिंघवी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी एकता की बात कही है

पिछले कुछ दिनों में विपक्ष के कई नेताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है. जिससे इस बात को बल मिलता है कि आने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बारे में विपक्ष में आम राय बनाने की कोशिश कर रही है.