view all

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

राज्य में नगर निकाय चुनाव अगले महीने हो सकते हैं

Bhasha

आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी. राजनीतिक तौर पर यूपी काफी अहम राज्य है. लिहाजा आप इस चुनाव के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की तैयारी में है. राज्य में नगर निकाय चुनाव अगले महीने हो सकते हैं.

पार्टी नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, बरेली, गोरखपुर, इलाहाबाद और अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी. सिंह पंजाब में पार्टी के प्रभारी थे. अब वह उत्तर प्रदेश में पार्टी के सांगठनिक आधार को मजबूत बनाने के लिए अब काम कर रहे हैं.


उम्मीद जताई जा रही है कि इन शहरों में नगर निकाय के चुनाव के तारीखों की घोषणा इस महीने के अंत तक होगी और चुनाव महीने होगा.

क्या है आप की रणनीति?

सिंह ने कहा, ‘हम जहां भी सांगठनिक आधार मजबूत पाएंगे वहां चुनाव लड़ेंगे.’  पार्टी ने मार्च में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था और उसकी बजाय अपने सभी संसाधनों को पंजाब की ओर लगाकर वहां ध्यान केंद्रित किया था. पंजाब चुनाव में पार्टी को जबर्दस्त झटका लगा था.