view all

साल में सिर्फ 224 रुपए कमाते हैं संजय सिंह

गुरुवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे संजय सिंह ने वित्त वर्ष 2016-17 में 224 रुपए की कुल आय की घोषणा की

FP Staff

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली से राज्यसभा के उम्मीदवार संजय सिंह ने अपने कमाई का ब्योरा दिया है. उनके इस ब्योरे के मुताबिक उनकी कमाई रोज 1 रुपए से भी कम है. दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे संजय सिंह ने वित्त वर्ष 2016-17 में 224 रुपए की कुल आय की घोषणा की.

उनके घोषणा पत्र के मुताबिक उनकी पत्नी अनिता सिंह की कुल आय इसी अवधि में 49 हजार 874 रुपए रही. उन्होंने 59 हजार 499 रुपए की चल संपत्तियों की भी घोषणा की.


दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने वाले अन्य उम्मीदवार बिजनेसमैन सुशील गुप्ता ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान अपनी कुल आय 6 लाख 65 हजार 131 रुपए घोषित की. इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की कुल आय 7 लाख 7 हजार 840 रुपए रही.

अरबपति बिजनेस मैन सुशील गुप्ता ने खुद को किसान घोषित किया

सबसे दिसचस्प बात यह है कि अरबपति बिजनेसमैन ने अपने शपथ पत्र में खुद के पेशे से किसान बताया है. शपथ पत्र के अनुसार, गुप्ता की शैक्षणिक योग्यता में बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) और बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) शामिल है. हालांकि, उनके 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के हलफनामे के मुताबिक, बीकॉम और एलएलबी, दिल्ली विश्वविद्यालय से, एमबीए, आईएएसई, सरदारशहर, राजस्थान से और ज्वालापुर हरिद्वार के एक गुरुकुल महाविद्यालय से साहित्य में मानद डॉक्टरेट की घोषणा की थी.

द हिंदू की खबर के मुताबिक, गुप्ता ने बताया कि 2009 में डॉक्टरेट की उन्हें मानद डिग्री मिली थी, इसलिए उन्होंने शपथ पत्र में इसका उल्लेख नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले शपथ पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि डॉक्टरेट की मानद डिग्री थी.

हालांकि, 2013 के हलफनामे में दर्ज की गई एमबीए की डिग्री के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला.

कुल संपत्ति करोड़ों में

इस शपथ पत्र के मुताबिक, गुप्ता की कुल संपत्ति 69.15 करोड़ रुपए है और उनकी पत्नी की संपत्ति 101.15 करोड़ रुपए के बराबर है. मतलब कुल 170.31 करोड़ रुपए. 2013 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हुए गुप्ता ने अपनी कुल संपत्ति 72.15 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी की संपत्ति 92.28 करोड़ रुपए बताई थी. यानी कुल संपत्ति 164.44 करोड़ रुपए घोषित किए थे.

आम आदमी पार्टी की तरफ से तीसरे नामांकित उम्मीदवार, चार्टर्ड एकाउंटेंट नारायण दास गुप्ता ने भी गुरुवार को अपना नामांकन दायर किया. उन्होंने अपनी कुल आय 1 करोड़ 13 लाख 69 हजार 066 रुपए और पत्नी वीना गुप्ता की आय वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 46 लाख 43 हजार 912 रुपए बताई.

एनडी गुप्ता के हलफनामे के अनुसार उनकी चल संपत्तियां 1 करोड़ 76 लाख 88 हजार 434 रुपए की हैं. वहीं उनकी पत्नी की चल संपत्तियां 2 करोड़ 97 लाख 12 हजार 113 रुपए की हैं.