view all

गुजरात चुनाव: नरोदा पाटिया से आप का चुनावी सफर शुरू

आप के इलेक्शन कमेटी के प्रमुख ने बताया कि नरोदा पाटिया में रोड शो के बाद पार्टी 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी

FP Staff

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. वह इस हफ्ते 21 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. चुनावी सफर की शुरुआत सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर शुरू हो चुकी है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने इसकी शुरुआत नरोदा पाटिया से की. जहां सन 2002 में दंगा हुआ था. गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा के 182 सीटों के लिए चुनाव होने हैं.


कांग्रेस पार्टी पहले ही चुनावी यात्रा शुरू कर चुकी है. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह इस वक्त गुजरात गौरव यात्रा पर हैं.

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक आप के इलेक्शन कमेटी के प्रमुख ने बताया कि नरोदा पाटिया में रोड शो के बाद पार्टी 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. पार्टी का नारा होगा 'भाजपा हटाओ परिवर्तन लाओ.'

इससे पहले नगर निकाय चुनाव के अंतिम समय में आप ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था. इसे देखते हुए पार्टी का यह फैसला चौंकाने वाला है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि जिन सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है, वहां दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए कितनी मुश्किल खड़ी कर पाती है.