view all

संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा भेजेगी 'आप'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बैठक कर आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, सुनील गुप्ता, एन डी गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की

FP Staff

आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा में भेजने के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. पार्टी ने आप नेता संजय सिंह, सुशील गुप्ता, नारायण दास गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बुधवार को राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार कुमार विश्वास और आशुतोष को इस बैठक में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए 18 बड़े नामों पर विचार-विर्मश किया गया. जिसके बाद अंतिम तीन पर मुहर लगाई है.

आम आदमी पार्टी ने जिन तीन लोगों को अपना राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है उनके बारे में बताते हैं... 

संजय सिंह आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं. वो अरविंद केजरीवाल और अन्ना आंदोलन के साथ शुरू से ही पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं. वहीं, नारायण दास गुप्ता आम आदमी पार्टी के दो साल से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. तीसरे उम्मीदवार सुनील गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं. इनकी 150 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है

दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है.