view all

2019 लोकसभा चुनाव: दिल्ली में कांग्रेस से AAP का नहीं हुआ गठबंधन, छह सीटों पर उतारे उम्मीदवार

दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से छह पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है

FP Staff

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उठ रही तमाम अटकलों पर भी विराम लगा दिया है. शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजन गोपाल राय ने बताया कि पार्टी ने ईस्ट दिल्ली से आतिशी, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से दिलिप पांडे, नॉर्थ दिल्ली से गुगन सिंह और नई दिल्ली सीट से बृजेश गोयल को उम्मीदवार बनाया है. इन छह उम्मीदवारों को इन लोकसभा क्षेत्रों का पहले ही प्रभारी बनाया गया था.


लोकसभा चुनाव में अब दो महीनों से भी कम समय बचा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर के अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें हैं. जिनमें से पार्टी ने छह पर उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. हालांकि पार्टी ने अभी तक सातवीं सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.