view all

72 घंटे में दूसरे बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, शिवराज ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल

इससे पहले बीजेपी के मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की कथित रूप से मनीष बैरागी ने गुरुवार को मंदसौर के एक व्यस्त चौराहे पर नजदीक से पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी

FP Staff

बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बलवाड़ी कस्बे में रविवार को सुबह की सैर पर गए बीजेपी के बलवाड़ी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे (48) की कथित रूप से हत्या कर दी गई.

पिछले चार दिनों में प्रदेश में यह बीजेपी के दूसरे स्थानीय नेता की हत्या है. इससे पहले बीजेपी के मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की कथित रूप से मनीष बैरागी ने गुरुवार को मंदसौर के एक व्यस्त चौराहे पर नजदीक से पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी. बैरागी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भुटिया ने बताया, 'हमें मनोज ठाकरे का शव आज सुबह बरामद मिला. उनके चेहरे एवं गले के पास चोट के निशान थे.'

उन्होंने कहा, 'वह सुबह होने से पहले अंधेरे में ‘मार्निंग वॉक’ पर गए थे. जिस सड़क के पास उनका शव मिला है, उस पर बहुत ही कम यातायात रहता है. पुलिस को सुबह करीब 6.40 बजे घटना की जानकारी मिली और कुछ मिनट में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.'

यांगचेन ने बताया, 'प्रथम-दृष्ट्या लगता है कि उसकी हत्या की गई है. हालांकि, मामले की विस्तृत जांच जारी है.'

उन्होंने कहा कि उनकी मौत के कारण एवं आरोपी को बेनकाब करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है. यांगचेन ने बताया, 'इस मामले में हमने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.'

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ वरला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

इसी बीच, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, 'एक के बाद एक बीजेपी नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है. कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है. (मध्य प्रदेश के) गृह मंत्री (बाला बच्चन) के गृह जिले में सरेआम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को मार दिया गया.'