view all

जम्मू कश्मीर: पंचायत चुनाव में पांचवे चरण के लिए 71.1 फीसदी मतदान

जम्मू और कश्मीर में जारी पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को पांचवे चरण का मतदान हुआ.

FP Staff

जम्मू और कश्मीर में जारी पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को पांचवे चरण का मतदान हुआ. इस चरण में 71.1 फीसदी वोटिंग हुई. पांचवे चरण के मतदान में सबसे कम पुलवामा में वोट डाले गए तो सबसे ज्यादा वोट रियासी में डाले गए.

पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के लिए जम्मू संभाग में जहां वोटिंग के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया तो वहीं कश्मीर संभाग में लोगों ने मतदान में कम दिलचस्पी ली. जम्मू संभाग में लोगों ने 85.2 फीसदी मतदान किया गया तो वहीं कश्मीर संभाग में 33.7 फीसदी लोगों ने वोट डाले.


कश्मीर संभाग में देखा जाए तो सबसे ज्यादा वोटिंग कुपवाड़ा में 42.5 फीसदी हुई. इसके अलावा बांदीपोरा में 34.6, बारामुला 32.9, गांदरबल 20.3, बड़गाम 34.8 और अनंतनाग में 10.1 फीसदी मतदान हुआ. वहीं कश्मीर संभाग में सबसे कम मतदान पुलवामा में 0.5 फीसदी हुआ.

दूसरी तरफ जम्मू संभाग में डोडा में 83.3, रामबन में 85.2, उधमपुर में 82.0, रियासी में 89.1, जम्मू में 88.9, राजोरी में 82.8 और पुंछ में 84.5 फीसदी मतदान हुआ.

चुनाव के लिए राज्य में 2512 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें जम्मू संभाग में 1743 और कश्मीर संभाग में 769 स्थापित किए गए हैं. साथ ही 848 मतदान केंद्र अति संवेदनशील वर्ग में हैं.