view all

स्मार्टफोन खरीदने के पहले जान लें ये पांच बातें, फायदे में रहेंगे

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो ये पांच बातें पैसे के साथ साथ सिरदर्द से भी बचाएगी

FP Staff

स्मार्टफोन आज हर हाथ में दिखाई देता है. दुकानों से लेकर ई कॉमर्स कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए रोज नए ऑफर लेकर आ रही हैं. स्मार्टफोन का बाजार और लोगों के पास ऑप्शन इतने ज्यादा हैं कि अब लोग कई मानकों पर माप तौल करने के बाद कोई फोन खरीदने में पैसे लगाते हैं.

ऐसे में चलिए हम आपको 5 वो तरीके बताते हैं जो एक नया फोन खरीदने के पहले आपको ध्यान में रखना चाहिए-


1- कोई भी खरीदारी करने से पहले कई ई कॉमर्स कंपनियों को खंगाल लें. अलग अलग कंपनियां एक ही स्मार्फोन को अलग अलग दामों पर बेचती हैं. अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम इत्यादि जैसी कंपनियों पर अपने पसंदीदा फोन के दाम और उनके साथ आने वाले ऑफर की तुलना कर लें. हो सकता है कि कोई बड़ा फायदा हाथ लग जाए.

अगर कोई फोन अमेजन या फिर फ्लिपकार्ट पर मिल रही है तो उसका ये मतलब कतई नहीं कि वो उसके एक्सक्लूसिव विक्रेता हैं. बहुत मुमकिन है कि किसी थर्ड पार्टी को भी वो फोन बेचने की इजाजत हो. इसलिए फोन खरीदने के पहले सावधानी से सारी छानबीन कर लें.

2- कई ई कॉमर्स कंपनियां विभिन्न बैंकों के साथ समझौते करके रखती हैं. इस तरह एक ही सामान पर कई तरह के डिस्काउंट आपको मिल सकते हैं. इसलिए पैसे लगाने से पहले ये भी जरुर देख लें.

3- फोन खरीदने के पहले ये जांच अच्छी तरह लें कि जो फोन आप खरीदने जा रहे हैं वो नया है या फिर रिफर्बिस्ड है. ये नहीं कि कम दाम देखकर आप को लेने के देने न पड़ जाएं.

इसके साथ साथ कोई भी फोन ऑनलाइन खरीदने से पहले फोन और उसके साथ मिलने वाली एक्सेसरीज की वारंटी जरुर चेक कर लें.

4- अगर आप अपने पुराने फोन के बदले नया फोन लेना चाहते हैं तो ये फायदे का सौदा हो सकता है. लेकिन ये सौदा करने से पहले नियम और शर्तों को अच्छी तरह जान लें.

5- कोई भी फोन खरीदने से पहले वेबसाइट पर वेरीफाइड लोगों के फीडबैक को ध्यान से पढ़ लें. साथ ही कंपनी की आफ्टर सेल सर्विस सेंटर और पॉलिसी के बारे में भी जान लें.