view all

मोदी सरकार अपनी विफलता का जश्न मना रही है: शोभा ओजा

मोदी सरकार के तीन साल वायदों के टूटने और सपनों के बिखरने की कहानी है

Bhasha

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख शोभा ओजा ने मोदी सरकार के तीन साल के शासन की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह वायदों को टूटने और सपनों के बिखरने का शासनकाल रहा है.

उन्होंने केंद्र पर अपनी तीसरी वषर्गांठ का जश्न मनाने के लिए 2000 करोड़ रुपए खर्च करने का आरोप लगाया ताकि ‘खोखले’ वायदों को छुपाया जा सके.


उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी सरकार के तीन साल वायदों के टूटने और सपनों के बिखरने की कहानी है. हम उनके तीन साल का मूल्यांकन अक्खड़पन, शब्दाडंबर और अतिशयोक्ति के तौर पर कर सकते हैं.’

शोभा ने कहा, ‘कोई आश्चर्य की बात नहीं कि सरकार कामकाज की विफलता का जश्न मनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है.’

बीजेपी शासित राज्यों के घोटालों पर चुप हैं मोदी

उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन की तीन साल की सफलता की कहानी सिर्फ मीडिया प्रबंधन, प्रचार और निरर्थक बातें रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित कई राज्यों से भ्रष्टाचार की खबरें है लेकिन भगवा पार्टी और मोदी मुद्दे पर पूरी तरह से खामोश हैं.

उन्होंने मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला, छत्तीसगढ़ का पीडीएस घोटाला, गुजरात का भूमि घोटाला, अरूणाचल प्रदेश का बांध घोटाला तथा कई अन्य घोटाले गिनाते हुए पूछा, ‘क्यों मोदी सरकार जांच कराने से संकोच कर रही है.’

उन्होंने कहा कि बीजेपी की तीन साल की सरकार के दौरान देश की सीमाएं पूरी तरह से असुरक्षित हो गई हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार होते आतंकी हमले, सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन और सीमा पार से घुसपैठ इसे साबित करते हैं.