view all

200 CISF जवान 'उत्पीड़न' की शिकायत लेकर पहुंचे हाई कोर्ट

जवान आतंरिक तौर पर शिकायत करने से लेकर पीएम को पत्र लिख चुके है.

FP Staff

बेंगलुरु के केम्पे गोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात 200 जवानों ने उत्पीड़न के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में काम करने, खराब खाने और भत्ते न मिलने को लेकर शिकायत की है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इन शिकायतों से साफ है कि जवान कैसी परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जवान आतंरिक तौर पर शिकायत करने से लेकर पीएम को पत्र लिख चुके है.


रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि पिछले 3 सालों में 344 अर्धसैनिक बलों के जवानों ने आत्महत्या कर ली. इसी साल जनवरी में केम्पे गोडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक जवान ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी.

(तस्वीर प्रतीकात्मक)