view all

World AIDS Day 2017: मौत का दूसरा नाम एड्स, भयावह हैं आंकडे़ं

FP Staff

वर्ल्ड एड्स डे पर जानिए कुछ जरूरी बातें. दुनिया भर में करीब 3.67 करोड़ लोग एड्स के शिकार हैं. इनमें लगभग 21 लाख बच्चे हैं.


पिछले साल लगभग 18 लाख लोग एड्स के शिकार हुए. उससे भी खतरनाक बात ये है कि हर रोज लगभग 5 हजार लोग इसके शिकार हो जाते हैं.

एड्स जितनी आसानी से हो जाता है, उसका उपचार उतना ही मुश्किल है. 40 प्रतिशत पीड़ितों के पास एचआईवी टेस्ट तक की सुविधा नहीं है.

बीते साल 10 लाख लोगों की एड्स से मौत हो गई.

दुनिया भर में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के कारण मौत हो चुकी हैं.

एड्स की बीमारी के महामारी बनने तक अब तक इसने 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया है.

अकेले भारत में एड्स से पिछले साल 62 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

फिलहाल इस बीमारी से भारत में 21 लाख लोग पीड़ित हैं.