view all

त्रिपुरा से पहले दुनियाभर में तोड़ी जा चुकी हैं लेनिन की मूर्तियां

लेनिन की मूर्तियां कई जगह गिराई गई लेकिन बर्लिन में जिस तरह गिराई गई उसकी चर्चा सबसे ज्यादा होती है

FP Staff

त्रिपुरा में ब्लादिमिर लेनिन की मूर्ति तोड़ने की यह घटना नई नहीं है. इससे पहले भी दुनिया भर में कई जगह तोड़ी जा चुकी है लेनिन की मूर्ति

ये मूर्ति रोमानिया के बुखारेस्ट में 5 मार्च 1990 को रोमानियाई कम्युनिस्ट नेता निकोला सेउसेस्कु और उनकी पत्नी एलेना की मौत के बाद गिराई गई


लेनिन की ये मूर्ति साल 2014 में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकोव में प्रदर्शनकारियों द्वारा गिराई गई थी

ब्लादिमिर लेनिन की ये मूर्ति यूक्रेन के कीव में 8 दिसंबर 2013 को गिराई गई थी. उस समय राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान इसे तोड़ा गया

लेनिन की यह मूर्ति भी सोवियत पतन के दौरान गिराई गई

11 नवंबर 1991 को बर्लिन में लेनिन की यह मूर्ति तोड़ी गई थी. यह मूर्ति 19 मीटर लंबी थी जिसे 1970 में बनाया गया था.