view all

ट्रंप की इमिग्रेशन पॉलिसी: कैसे दूर होगी लोगों की नाराजगी

ट्रंप की विवादित इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ शनिवार को अमेरिका में करीब 700 से ज्यादा जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

FP Staff

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादित इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ शनिवार को अमेरिका में करीब 700 से ज्यादा जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

विरोध-प्रदर्शन के दौरान अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों सहित हजारों लोग सड़कों पर उतर आए


कुछ समय पहले लोगों को शांत करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी में कुछ बदलाव किया था. घुसपैठ करने वाले लोग अगर पकड़े जाते हैं तो वे अपने साथ अपने बच्चों को भी रख सकते हैं

इसी के विरोध में लोग भीषण गर्मी के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में व्हाइट हाउस के नजदीक पार्क में इकट्ठे हुए

ज्यादातर जगहों पर इन प्रदर्शनों का नेतृत्व डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता कर रहे थे.

इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ट्रंप से अनुरोध किया कि किसी भी स्थिति में बच्चों को उनके माता पिता से अलग नहीं किया जाए. साथ ही उन्होंने ट्रंप को इमिग्रेशन पॉलिसी में मानवीय सुधारों की भी मांग की