view all

करुणानिधि के निधन पर रो रहा है पूरा तमिलनाडु, देखिए तस्वीरें

मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के शुरुआती लेआउट प्लान के मुताबिक, उन्हें सीएन अन्नादुरई और जयललिता के बीच दफनाया जाएगा

FP Staff

तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया. इसके बाद बुधवार शाम मरीना बीच पर उनका अंतिम संस्कार होगा. यहां एक विशेष ताबूत में उन्हें दफनाया जाएगा (फोटो: पीटीआई)

मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के शुरुआती लेआउट प्लान के मुताबिक, उन्हें सीएन अन्नादुरई और जयललिता के बीच दफनाया जाएगा. दिलचस्प है कि ये दोनों उनके सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी थे (फोटो: पीटीआई)


इससे पहले करुणानिधि के पार्थिक शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में डीएमके समर्थक राजाजी हॉल पहुंच रहे हैं (फोटो: पीटीआई)

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने राजाजी हॉल पहुंच कर करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी (फोटो: पीटीआई)

राजाजी हॉल के बाहर डीएमके कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है. इस भगदड़ में अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 33 लोग गायल हो गए हैं (फोटो: पीटीआई)