view all

मौसम ने बदली करवट, वीकेंड पर बर्फ बारिश और ठंड की सौगात

शुक्रवार शाम को हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी ने अचानक मौसम का मिजाज बदल दिया

Swati Arjun

शनिवार के तड़के जब उत्तर भारत के लोग अपने घरों में रजाईयों में बैठे हुए थे तब पूरे उत्तर भारत का मौसम धीरे से करवट बदल रहा था. सुबह का सूरज अब तक उगा नहीं है और बारिश की बूंदों ने आसमान के रंग को धुंधला कर रखा है.

हिंदी अखबार प्रभात खबर के मुताबिक शिमला सहित पूरे उत्तर भारत में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गयी है. राष्‍ट्रीय राजधानी में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. जम्‍मू कश्‍मीर के रजौरी हिलाचल प्रदेश के धर्मशाला आदि जगहों पर बर्फबारी की वजह से पूरा इलाका सफेद नजर आ रहा है.


श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक लकड़ी के पुल पर से गुजरते हुए एक शख्स

जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी हिमपात की खबरें हैं. बर्फवारी से हिमाचल में शिमला, कुफरी, नरकंडा और मसोहोबरा में सभी रास्ते बंद हो गये हैं. इसी तरह बर्फबारी के कारण जम्मू से कश्मीर का भी संपर्क टूट गया है.

बारिश और बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर फंसी ट्रकें और अन्य गाड़ियां

बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में बिजली की सेवा भी बाधित है. मौसम विभाग की मानें तो कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हिमस्खलन होने की आशंका है.

श्रीनगर में बर्फ से ढंकी अपनी मिट्टी की झोंपड़ी के बाहर एक लड़की

हिंदी अखबार दैनिक भास्कर ने लिखा है, शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली और शाम 5 बजे से हल्की बूंदाबांदी से शुरुआत हुई, जो शनिवार सुबह तक जारी है. रात 11.30 बजे तक शहर में 30.2 एमएम बारिश हुई.

हिमाचल के चंबा से 60 किमी दूर भरौर में बर्फ से ढंके घरों की तस्वीर

इससे पहले रात 10.15 बजे ओले पड़ने शुरू हो गए. करीब 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से शहर की सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई. रातभर बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह 8.30 बजे तक शहर में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं सुबह 8.30 बजे शहर का तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया.

श्रीनगर के लालचौक में एक साइकिल सवार बर्फबारी के दौरान साइकिल चलाते हुए

इस बीच शिमला में भी बीती शाम से भारी बर्फबारी हो रही है. शिमला के रिज पर सुबह 8.30 बजे तक दो फीट जमा हो चुकी है.

हिमाचल के चंबा में बर्फ से ढंके घरों की तस्वीर

हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह हल्की बारिश ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है. बारिश और बदले मौसम की वजह से 70 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई व 16 ट्रेनों के समय फेरबदल किया गया और सात ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.

इलाहाबाद में एक खुले मैदान में अलाव जलाकर हाथ सेंकते हुए लोग

बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई जिससे ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड घने कुहासे में गणतंत्र दिवस की प्रैक्टिस करते हुए

हिंदी न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी लिखता है- दिल्ली में शुक्रवार की शाम से हवाओं की गति में तेजी आ गई थी जिससे ठंडक भी बढ़ गई थी. रात के अंतिम पहर में आखिरकार बारिश शुरू हो गई. पहले हल्की बौछारें पड़ीं और कुछ देर बाद ही बारिश तेज हो गई.

श्रीनगर में बर्फबारी के दौरान बड़ी मुश्किल से मोटरसाइकिल चलाते हुए शख्स

वेब दुनिया के मुताबिक उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण 70 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुयी तथा 16 ट्रेनों का समय पुन: निर्धारित किया गया और सात ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.

बनारस में सुबह-सुबह एक पंटून पुल को पार करते हुए दो लोग

निजी एजेंसी स्काईमेट ने आज हुई बारिश को सर्दियों में होने वाली बारिश का पहला हिस्सा बताया है. एजेंसी ने आज दिन में एक-दो बार और बारिश होने का अनुमान जताया है.

इलाहाबाद में सुबह सुबह अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर यात्रा करते लोग

न्यूज वेबसाइट हिंदी न्यूज-18 लिखता है- मौसम सर्द हो गया और सड़कों को लोगों की आवाजाही कम दिखी. बादलों के चलते सुबह का नजारा भी शाम जैसा नजर आने लगा.

इलाहाबाद में ट्रेन के बिल्कुल नजदीक आने के बाद भी रेलवे ट्रैक पार करता हुआ व्यक्ति

अमर उजाला अखबार के अनुसार दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.