view all

Chennai Rains: चेन्नई में बारिश का सिलसिला लगातार जारी, देखें तस्वीरें

चेन्नई और उसके आस-पास के इलाके में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है

FP Staff

तमिलनाडु के तटीय इलाकों तथा राजधानी चेन्नई में गुरुवार शाम से हो रही भारी बरसात की वजह से शुक्रवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं.

नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने गुरुवार रात को बारिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और सुझाव जारी किए थे.


बारिश के दौरान करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है. अगले 24 घंटे में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

उत्तरी चेन्नई के व्यासर्पदी, पेरम्बूर, चूलाई, ओट्टेरी और सेंट्रल चेन्नई के वेस्ट अन्ना नगर के अलावा साउथ चेन्नई के मादीपक्कम, कीलकट्टालाई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है.

चेन्नई में 190 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है. यह 2015 में आई बाढ़ के बाद सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.