view all

Rakshabandhan 2018: अपने भाई-बहनों को स्पेशल फील कराने के लिए ऐसे करें विश

इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार भरे कुछ ऐसे संदेश जो आप अपने भाई-बहनों को भेज कर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं

FP Staff

रक्षा बंधन आने वाला है. भाई बहन के प्यार को दर्शाता यह त्योहार इस साल 26 अगस्त को पड़ रहा है. भाई बहन भले कितना ही  झगड़ा क्यों न करे मगर रक्षा बंधन का ये त्योहार कभी नहीं भूलते. एक ऐसा त्योहार जब एक भाई अपनी प्यारी बहन से हमेशा उसकी रक्षा करने का वादा करता है और बहन ये प्रार्थना करती है कि उसके भाई को दुनिया की सारी खुशियां मिले,  इसी प्यार के बंधन को रक्षा बंधन कहते हैं. आप अपने भाई या बहन से कितना प्यार करते हैं, ये बताने के लिए रक्षा बंधन से अच्छा और कोई मौका नहीं होता. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार भरे कुछ ऐसे संदेश जो आप अपने भाई-बहनों को भेज कर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.


बहन का प्यार कभी कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है

प्यार के दो तार से संसार बांधा है

हमे दूर भले किस्मत कर दे

अपेन मन से न जुदा करना

सावन के दिन प्यारे भैया

बहना को याद किया करना

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं बहनें

हमारी कमियों को भी पहचानती हैं बहनें

फिर भी हमे सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी

बहन के प्यार का धुंआ है राखी

कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती है जैसे हो मेरी अम्मा

कभी रूठती तो कभी पास बुलाती है

कभी टप-टप आंसू बहाती है

कभी मंद-मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है

सच कहूं तो मेरी बहन लाखों में एक है

जब खूदा ने दुनिया को बनाया होगा

एक बात से जरूर घबराया होगा

कैसे रखूंगा खयाल इतनी कुड़ियों का

तब उसने सबके लिए एक भाई बनाया होगा