view all

ये हैं देश के अब तक के राष्ट्रपति...

इस साल राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है

FP Staff

डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति थे. 26 जनवरी 1950 को जब हमारा गणतंत्र लागू हुआ तो उन्हें इस पद के लिए चुना गया था. वह लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. वह एक फिलॉसफर और शिक्षक भी थे, इन्हीं की याद में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. वह इस पद पर सन 1962 से 1967 तक रहे.


जाकिर हुसैन देश के तीसरे राष्ट्रपति थे. वह देश के पहले मुस्लिम प्रेसिडेंट थे. वह 1967 से 1969 तक इस पद पर रहे. राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ही उनकी मृत्यु हो गई थी.

वी. वी. गिरी देश के चौथे राष्ट्रपति थे. वह सन 1969 से 1974 तक इस पद पर रहे और 1975 में इन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था.

फखरुद्दीन अली अहमद देश के पांचवें राष्ट्रपति थे. वह सन 1974 से 1977 तक राष्ट्रपति रहे, जिसके बाद उनका देहांत हो गया था.

नीलम संजीवा रेड्डी देश के छठें राष्ट्रपति थे. उन्हें एक राजनेता और प्रशासक के रूप में जाना जाता है. राष्ट्रपति के पद पर वह 1977 से 1982 तक रहे.

ज्ञानी जेल सिंह देश के सातवें राष्ट्रपति थें. वह सन 1982 से 1987 तक इस पद पर रहे.

रामास्वामी वेंकटरमण देश के आठवें राष्ट्रपति थे. सन 1987 से 1992 तक वह इस पद पर रहे. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की हुई है और वह यूनियन मिनिस्टर भी रहे.

शंकरदयाल शर्मा देश के नवें राष्ट्रपति थे. वह एक पत्रकार के साथ-साथ एक स्कॉलर भी थे. सन 1992 से 1997 तक वह इस पद पर रहे.

के आर नारायणन भारत के 10वें और पहले दलित राष्ट्रपति थे. उन्होंने काफी मेहनत करके कठिन परिस्थितियों में कामयाबी हासिल की. सन 1997 से 2002 तक वह इस पद पर रहे

एपीजे अब्दुल कलाम देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे. वह एक इंजीनियर और वैज्ञानिक थे, जिनका तकनीकी और विज्ञान में बहुत बड़ा योगदान रहा है. वह इस पद पर सन 2002 से 2007 तक रहे.

प्रतिभा पाटिल देश की 12वीं और पहली महिला राष्ट्रपति रहीं. वह एक अच्छी सामाजिक सेविका के रूप में जानी जाती हैं. वह इस पद पर सन 2007 से 2012 तक रहीं.

वर्तमान के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी है. 2012 से वह इस पद पर हैं. वह देश के वित्त मंत्री रहे हैं.