view all

भारत की बात सबके साथ: तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी ने किन खास मुद्दों पर की चर्चा

इस कार्यक्रं में दुनिया भर के लोगों ने पीएम मोदी से सवाल पूछे. फेसबुक, टि्वटर और नमो ऐप के जरिए लोग इस कार्यक्रम से जुड़े

FP Staff

पीएम मोदी ने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान बुधवार को वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में भारतीय समुदाय के 2,000 लोगों को संबोधित किया और उनके सवालों के जवाब भी दिए. इस कार्यक्रम का संचालन प्रसून जोशी ने किया

इस दौरान उन्होंने कई सारे मुद्दों पर बात की. सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सेना पर नाज है क्योंकि उन्होंने सर्जिकल हमलों को सटीक अंजाम दिया और सुबह होने से पहले ही अपना काम पूरा कर वह लौट आई.


भारत में बढ़ते रेप मामलों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों से सब पूछते हैं कि कहां गई थी लेकिन बेटों से कभी पूछा है कि कहां गए थे

गरीबी के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं गरीबों के साथ एक फौज तैयार करना चाहता हूं जो गरीबी से लड़े. तभी गरीबी मिटेगी. गरीबी हटाओ के नारे से नहीं हटेगी

इससे पहले उन्होंने बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात भी की