view all

फोटो गैलरी, भारत-श्रीलंका, पहला टेस्ट: शिखर और पुजारा के शतक से भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बनाए 190 रन

FP Staff

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. भारत ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 399 रन बनाएं.

भारत को पहला झटका लगा जब अभिनव मुकुंद 12 रन बनाकर हुए आउट. टीम में काफी समय बाद वापसी कर रहे मुकुंद एक बार फिर प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.


इसके बाद शिखर धवन और पुजारा ने पारी को संभाला. धवन ने 190 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 31 चौके लगाए.

कप्तान विराट कोहली महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह तीसरा और दिन का आखिरी विकेट था.

चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक लगाया. वह 144 रन बनाकर अभी तक क्रीज पर मौजूद हैं. उनके साथ अजिंक्य रहाणे मैदान पर हैं.