view all

Paris riots: तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन की आग में जलता फ्रांस

फ्रांस में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवा सड़क पर उतर आए हैं. इस विरोध प्रदर्शन में अब 133 लोग घायल हो चुके हैं

FP Staff

तेल के बढ़ते दाम और रहने के खर्चों में अंधाधुंध बढ़ोतरी को लेकर फ्रांस में दो हफ्ते से चल रहा है 'Yellow Vest' विरोध प्रदर्शन (फोटो: रॉयटर्स)

17 नवंबर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया के जरिए देशभर में फैल गया जिसके बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए (फोटो: रॉयटर्स)


विरोध प्रदर्शन के दौरान फ्रांस की सड़कों को बंद कर दिया गया और शॉपिंग मॉल, कारखानों और कुछ ईंधन डिपो को भी बंद करा दिया (फोटो: रॉयटर्स)

विरोध कर रहे कई लोगों शनिवार को भी पेरिस की सड़कों पर दंगा किया. दर्जनों गाड़ियों और इमारतों को आग लगा दी (फोटो: रॉयटर्स)


हालात को देखते हुए फ्रांस के सरकारी प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवॉक्स ने कहा कि देश में इमरजेंसी लगाने के बारे में विचार किया जा रहा है. फ्रांस नहीं चाहता कि एक दशक के बाद फिर से देश की शांति भंग हो (फोटो: रॉयटर्स)