view all

अलविदा 2016: तस्वीरें जिन्होंने 'खबर' बना दी

2016 में खबरों में रहने वाली सबसे चर्चित तस्वीरें

FP Staff

'यूरोप संघ' से ब्रिटेन के अलग होने का विरोध करते लोग. अपने मुंह पर यूरोप और ब्रिटेन का झंडा बनाकर एकता दिखाई गई. 'ब्रेक्जिट' लंबे समय तक खबरों में बना रहा. इसके बाद ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था.

किम कर्दशियन के साथ पेरिस के एक होटल में लूटपाट हुई थी. जब उनके पति और रैपर कान्ये वेस्ट को इस बारे में पता चला तो वह बीच में ही शो छोड़कर चले गए थे. इस घटना में किम की 10 मिलियन की ज्वैलरी चोरी हो गई थी. पूरी दुनिया की मीडिया में यह खबर काफी चर्चा में रही


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब चुनाव जीता तो पूरी दुनिया की खबरों में छा गए. ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रम्प के बीच प्यार मंच पर भी नजर आया. मेलानिया मॉडल रह चुकी हैं और अपनी अदाओं के कारण काफी चर्चा में भी रहती हैं.

यूरोपियन चैंपियनशीप में इंग्लैंड को कमजोर आइसलैंड से 2-1 की शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार से इंग्लैंड के मैनेजर रॉय हॉजसन को अपना पद गंवाना पड़ा था.

इस महिला का नाम 'बिन रॉय है, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की उम्मीद भी नहीं थी. जब ट्रंप अपने चुनाव प्रचार में इनसे मिले तो ये हैरान रह गईं.

फॉक्स स्टार की टीवी एंकर मेगन केली डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने के कारण चर्चा में रहीं. न्यूज एंकर ने ट्रंप का खुलकर विरोध किया जिसके बाद ट्रंप ने लोगों से इनके शो का बहिष्कार करने की अपील की थी.

रियो ओलंपिक 2016 से पहले जब स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के जांच में ड्रग पॉजिटिव पाया गया तो उनके खेलने पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि बाद में प्रतिबंध की अवधि घटाकर 9 महीने कर दी गई. इस पर इनकी चर्चा पूर दुनिया की मीडिया ने की.

कोलंबिया सरकार और फार्क विद्रोहियों के बीच हुए शांति समझौते को वोटरों ने सिरे से नकार दिया था. कोलंबिया के राष्ट्रपति ख्वान मानवेल सांतोस के इस प्रयास के लिए इस साल नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया.