view all

इजरायल में कदम रखने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने मोदी, देखें तस्वीरें

येद वाशेम होलोकॉस्ट स्मारक में नाजी जर्मनी के नरसंहार पीड़ितों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

FP Staff

नरेंद्र मोदी का इजरायल में स्वागत करने पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल में नाजी नरसंहार में मृत लोगों को येद वाशेम होलोकॉस्ट स्मारक में पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी


नरसंहार मानवीय इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक है, जिसमें नाजी जर्मनी द्वारा करीब 60 लाख यहूदियों को मार दिया गया था

1953 में यरूशलम के समीप माउंट आफ रिमेम्बरेंस में येद वाशेम को एक संगठन के तौर पर शुरू किया था

टॉम्ब ऑफ थ्यौदर हरजल में पहुंचे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी इजरायल के सबसे बड़े होलोकॉस्ट स्मारक पर गए

'येद वाशेम होलोकॉस्ट' स्मारक ऐसे समय में समाजों के लिए आईना है, जब विश्व असहिष्णुता, नफरत और आतंकवाद से जूझ रहा है