view all

गांधी पर ऊटपटांग बोलने वाले लोग पहले बापू के बारे में पढ़ें

बापू पर दिए हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज के बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही है.

FP Staff

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने विवादित बयान देकर नोट की कीमत गिरने का कारण महात्मा गांधी को बताया है

खादी ग्रामोद्योग की सालाना कैलेंडर और डायरी पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर  पर विवाद पैदा हुआ.


हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अनिल विज ने अपना बयान वापस ले लिया

गांधीजी के नाम से खादी पेटेंट थोड़ी हो गया. जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ गया खादी डूब गई: अनिल विज

जब विज से पूछा गया कि नए नोट में भी गांधी जी की तस्वीर है तो उन्होंने कहा धीरे-धीरे हट जाएंगे.

खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होने के बार में पूछा गया तो विज ने कहा ऐसा कोई नियम नहीं है कि कैलेंडर पर गांधी जी की तस्वीर लगे.

महात्मा गांधी के पड़पोते का कहना है कि बापू की तस्वीर हटाना केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश है.

मोदी का नाम लगने से खादी की सेल 14 प्रतिशत बढ़ी है: अनिल विज