view all

Miss Universe 2018: आखिर कैट्रिओना के किस जवाब ने जीता सबका दिल!

इस साल का मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट कई मायनों में खास था. ये पहली बार था जब किसी ट्रांसजेंडर ने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था

FP Staff

मिस यूनिवर्स 2018 का खिताब जितने वाली फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे को जब ताज पहनाया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सोमवार को बैंकॉक में आयोजित मिस यूनिवर्स 2018 में अपनी सुमदरता और समझदारी से सबका दिल जीतकर कैट्रिओना ग्रे ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया

फोटो: रॉयटर्स


इस कॉन्टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी टैमरिन ग्रीन पहली रनर-अप रहीं वही दूसरी रनर-अप वेनेजुएला की स्थेफनी गुटरेज बनी. भारत की तरफ से इस कॉन्टेस्ट में नेहल चुडासमा ने हिस्सा लिया था. हालांकि वो इसमें टॉप 20 में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गईं. इस तस्वीर में मिस यूनिवर्स के टॉप 5 कटेंस्टेंट नजर आ रहे हैं.

फोटो: रॉयटर्स

2017 की मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल-पीटर्स ने 20 साल की कैट्रिओना को ताज पहनाया. मिस यूनिवर्स 2018 के फाइनल राउंड के लिए कैटरिओना से सवाल पूछा गया कि अपने जीवन में आपने सबसे जरूरी चीज क्या सीखी और एक मिस यूनिवर्स के रूप में किस तरह से उसे अपनी जीवन में लागू किया. इस सवाल का उन्होंने जो जवाब दिया, उसने सबका दिल जीत लिया.

फोटो: रॉयटर्स

कैट्रिओना ने कहा कि, 'मैंने मनीला के बस्तियों में काफी काम किया है. वहां का जीवन काफी गरीबी और दुख से भरा है. मैंने यहां खुद सीखा कि कैसे इसमें खूबसूरती देखी जा सकती है. यहां पर मैंने बच्चों के चेहरों पर खुशियां और सुंदरता देखी है और एक मिस यूनिवर्स के नाते मैंने हर बुरी परिस्थिति में अच्छाई देखी है, जहां मैं कुछ न कुछ अपनी भागीदारी दे सकती हूं.' कैट्रिओना ने आगे कहा कि, 'अगर मैं लोगों को अच्छाई सिखा सकती तो हमारे पास एक अलग ही दुनिया होती जहां कहीं भी नेगेटिविटी नहीं होती और बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती.'

फोटो: रॉयटर्स

कैट्रिओना ग्रे अमेरिका के बोस्टन स्थित बर्कले कॉलेज ऑफ म्यूजिक से पढ़ीं गायिका भी है. वे ग्रे मिस यूनिवर्स बनने वाली फिलीपींस की चौथी महिला हैं. इस साल का मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट कई मायनों में खास था. ये पहली बार था जब किसी ट्रांसजेंडर ने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. स्पेन की एंजेला पॉन्स कॉन्टेस्ट में शिरकत करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं