view all

नारली पूर्णिमा: महाराष्ट्र में इस तरह मनाया जाता है ये खास त्योहार

नारली पूर्णिमा का मतलब फिशिंग सीजन की शुरुआत भी होती है. इसलिए इस दिन समुद्र देवता को खुश करने के लिए मछुआरे खास पूजा भी करते हैं

FP Staff

महाराष्ट्र में नारली पूर्णिमा का त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है. इस त्योहार के आने का मतलब होता है मॉनसून के मौसम का खत्म होना (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)

ये त्योहार श्रावण महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. नारली का अर्थ होता है नारियल. इसलिए इस दिन लोग समुद्र में नारियल विसर्जित करते हैं (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)


नारली पूर्णिमा का मतलब फिशिंग सीजन की शुरुआत भी होती है. इसलिए इस दिन समुद्र देवता को खुश करने के लिए मछुआरे खास पूजा भी करते हैं (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)

इस दिन लोग नाचते गाते हुए इस त्योहार को मनाते हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)

ये त्योहार राखी के साथ ही मनाया जाता है (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)