view all

मंदसौर रैली: क्या किसानों का दिल जीतने में कामयाब हो पाए राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने गोलीकांड में मारे गए किसानों की पहली पर बरसी पर मंदसौर में रैली का आयोजन किया था

FP Staff

मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर 6 जून को कांग्रेस ने 'किसान समृद्धि संकल्प रैली' का आयोजन किया.

इस रैली में कांग्रेस ने पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिवार वालों को भी बुलाया.


रैली की शुरुआत में राहुल गांधी ने गोलीकांड में मारे गए 6 किसानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार वालों से मुलाकात की.

कांग्रेस का दावा था कि रैली में डेढ़ से दो लाख लोग जुटेंगे मगर, रैली से भीड़ नदारद थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसानों को रैली में पहुंचने से रोकने के लिए नाकाबंदी की है.

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों को बैलगाड़ी से सभास्थल पहुंचाते हुए दिखे.

कई किसान बसों के ऊपर चढ़कर रैली में पहुंचे.

राहुल गांधी ने रैली में किसानों से वादा किया कि उनकी सरकार बनने के दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करदेंगे.

इस रैली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ 40 कैमरों और ड्रोन की मदद से भी नजर रखी गई.