view all

तस्वीर: अपने पहले विदेशी दौरे पर किम जोंग उन

इससे पहले चीन में चल रही तैयारियों को देखकर किसी हाई प्रोफाइल नेता के चीन में होने की खबर आ रही थी

FP Staff

2011 में सत्ता में आने के बाद अपनी पहली विदेशी यात्रा पर हैं किम जोंग उन. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

एक विशेष ट्रेन से बीजिंग पहुंचे नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन. चीन और नॉर्थ कोरिया की मीडिया ने की पुष्टि


इस दौरान चीन और उत्तर कोरिया दोनों ने मिलकर परमाणु प्रसार रोकने का संकल्प लिया

शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, अपने पहले विदेशी दौरे पर किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ वार्ता करना चाहता है और साथ ही दोनों देशों का समिट भी कराना चाहता है

इससे पहले किम जोंग के पिता किम जोंग इल भी इसी तरह ट्रेन में विदेशी यात्रा किया करते थे